मोबाइल फोन में ऐप के माध्यम से सड़कों के गड्ढों की जानकारी लोक निर्माण विभाग को देने की योजना प्रदेश में कल से लागू हो गई है। ऐप में दर्ज सड़कों के गड्ढे का फोटो डालने पर शिकायत निराकरण के लिए संबंधित अधिकारी को पहुंच जाएगी। अधिकारी के लिए सात दिन की समय सीमा में सुधार कार्य कर ऐप से निराकरण दर्ज करना जरूरी होगा। इसकी सूचना मोबाइल पर शिकायतकर्ता को प्राप्त हो जाएगी।
यह योजना दो चरणों में लागू की जाएगी। पहला चरण कल से षुरू हो गया। इसमें राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य राजमार्ग और मुख्य जिला मार्ग शामिल रहेंगे। दूसरे चरण में प्रथम चरण में सम्मिलित मार्गों के साथ शेष अन्य जिला एवं ग्रामीण मार्गों को शामिल किया जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने लोक पथ नाम के इस मोबाइल ऐप के लोकार्पण कार्यक्रम में कहा कि प्रदेश की 40 हजार किलोमीटर लंबी सड़कों में आवश्यकतानुसार ऐप से त्वरित रूप से सुधार संभव होगा। विभाग के लिए 7 दिन में सुधार करना चुनौती पूर्ण और साहस का कार्य है। यह विश्वास है कि विभाग नवीनतम तकनीक का उपयोग करते हुए इस नवाचार को सफलतापूर्वक क्रियान्वित करने में सफल होगा।