टेनिस में, फ्रांस के मोन्टे कार्लो मास्टर्स में भारत के रोहन बोपन्ना और अमरीका का उनका जोड़ीदार बेन शेल्टन पुरूष डबल्स के प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। भारतीय अमरीकी जोड़ी ने कल पहले दौर में अर्जेन्टीना के फ्रांसिस्को सेरूनडोलो और चिली के एलेजांद्रो टेबिलो को 6-3, 7-5 से हराया। 45 वर्षीय बोपन्ना और 22 वर्षीय शेल्टन का सामना कल प्री क्वार्टर फाइनल स्पर्धा में इटली की जोडी सिमोन बोलेली और एंड्रिया वावसोरी से होगा।
इस बीच, भारत के एक नंबर के डबल्स खिलाड़ी युकी भांबरी ऑस्ट्रेलिया के अपने जोड़ीदार एलेक्सी पोपिरिन के साथ आज दोपहर बाद अपना मुकाबला खेलेंगे। भांबरी और पोपिरीन पुरूष डबल्स के पहले दौर में जर्मनी के जान-लेनार्ड स्ट्रफ़ और ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डि मिनॉर के आमने-सामने होंगे। इससे पहले पिछले सप्ताह साढ़े पांच वर्षों के बोपन्ना के वर्चस्व को समाप्त करते हुए पुरूष डबल्स में भांबरी शीर्ष वरीयता का भारतीय खिलाड़ी बना। एटीपी रैंकिंग में भांबरी फिलहाल 28वें और बोपन्ना 43वें रैंक के खिलाड़ी हैं।