अप्रैल 17, 2024 8:44 अपराह्न

printer

मोदी सरकार ने पिछले दस वर्ष में पूर्वोत्‍तर राज्‍यों के लिए अनेक विकास परियोजनाएं शुरू की हैं- भाजपा नेता और केन्‍द्रीय मंत्री निर्मला सीतारामन  

मिजोरम की एकमात्र लोकसभा सीट के प्रचार के अंतिम दिन भाजपा नेता और केन्‍द्रीय मंत्री निर्मला सीतारामन ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले दस वर्ष में पूर्वोत्‍तर राज्‍यों के लिए अनेक विकास परियोजनाएं शुरू की हैं।

आइजोल में संवाददाता सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि पिछले दस वर्ष में मिजोरम में अनेक बुनियादी ढांचागत परियोजनाएं शुरू की गई हैं। श्रीमती सीतारामन ने यह भी कहा कि मिजोरम के लिए अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। फ्री मूवमेंट रिजीम-एफएमआर का उल्‍लेख करते हुए उन्‍होंने कहा कि म्‍यांमा की वर्तमान स्थिति पर विचार करते हुए एहतियाती कदम उठाये गये हैं। इससे पहले आज दिन में श्रीमती सीतारामन ने सियाहा जिला मुख्‍यालय का दौरा किया और लोगों से बातचीत की। मिजोरम में 19 अप्रैल को होने वाले मतदान में आठ लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का इस्‍तेमाल करेंगे। इसके लिए एक हजार 276 मतदान केन्‍द्र बनाए गये हैं। छह उम्‍मीदवार मैदान मे हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला