केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने आज कहा कि मोदी सरकार भारत को नशामुक्त बनाने के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का उत्तर भारत में पांच हजार छह सौ करोड़ रूपये के मादक पदार्थों की जब्ती में नाम आना बेहद खतरनाक और शर्मनाक है। श्री शाह ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि मोदी सरकार युवाओं को खेल, शिक्षा और नवाचार की ओर ले जा रही है, जबकि कांग्रेस उन्हें नशे की अंधेरी दुनिया में धकेलना चाहती है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति ने पंजाब, हरियाणा और पूरे उत्तर भारत में कांग्रेस शासन के दौरान मादक पदार्थों के कारण युवाओं का दुख देखा है।
केन्द्रीय गृहमंत्री ने कहा कि सरकार मादक पदाथों के पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करके भारत को नशामुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए सरकार किसी भी व्यक्ति की राजनीतिक स्थिति की परवाह नहीं करेगी।