दिसम्बर 31, 2024 6:41 अपराह्न

printer

मोतीचूर रेंज में भी हो रहे हैं बाघों के दिदार

राजाजी टाइगर रिजर्व इस वर्ष पर्यटन के लिहाज से विशेष रूप से सफल रहा है। पर्यटकों को लगातार हाथी, गुलदार और बाघों के दीदार हो रहे हैं, जिससे यहां का आकर्षण बढ़ा है। पहले जहां केवल चीला रेंज में सैलानी बाघों का दीदार कर पाते थे, वहीं अब मोतीचूर रेंज में भी बाघ दिखाई देने लगे हैं।

 

मोतीचूर रेंज में बाघों का ट्रांसलोकेशन सफलतापूर्वक किया जा रहा है, और यह रेंज अब बाघों के संरक्षण के लिए विख्यात हो रही है। इस रेंज की निगरानी की व्यवस्था भी काफी मजबूत हो चुकी है।

 

इस बीच, नव वर्ष के दौरान पार्क में सुरक्षा बढ़ाने के लिए अलर्ट घोषित किया गया है, और सभी रेंजों में वन कर्मियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं। वन विभाग ने चेतावनी दी है कि रेंज में किसी भी तरह की हुड़दंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।