मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 29, 2024 8:14 अपराह्न

printer

मोटरिस्‍ट हेमंत मुद्दप्‍पा ने इंडिया नेशनल मोटर साइकिल ड्रेग रेसिंग चैंपियनशिप 2024 पर कब्‍जा करते हुए 15वां राष्‍ट्रीय खिताब जीतने का रिकार्ड बनाया

मोटरिस्‍ट हेमंत मुद्दप्‍पा ने आज चेन्‍नई मद्रास इंटरनेशनल सर्किट में इंडिया नेशनल मोटर साइकिल ड्रेग रेसिंग चैंपियनशिप 2024 पर तीसरी बार कब्‍जा करते हुए 15वां राष्‍ट्रीय खिताब जीतने का रिकार्ड बनाया।

मंत्रा रेसिंग के मुद्दप्‍पा ने 2024 राष्‍ट्रीय प्रतिस्‍पर्धा में तीन श्रेणियों में भाग लिया था। बाद में मुद्दाप्‍पा ने कहा कि 15 राष्‍ट्रीय खिताब हासिल करने वाले पहले भारतीय मोटर स्‍पोटर्स खिलाडी बनने पर उन्‍हें गर्व है।