फ्रांस ने मॉस्को में हुई गोलीबारी के बाद अपने देश में उच्च स्तर की चेतावनी देते हुए आतंकी घटनाओं के प्रति लोगों से सतर्क रहने को कहा है। फ्रांस के प्रधानमंत्री गेबरियल अट्टल ने राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारियों और रक्षा विभाग के साथ बैठक के बाद कल यह जानकारी दी।
फ्रांस के प्रधानमंत्री ने कहा कि पेरिस में ओलंपिक खेलों के आयोजन से पहले आतंक के प्रति सतर्कता बरतने का फैसला किया गया है। यह फैसला मॉस्को हमले और फ्रांस को धमकियों के लिए इस्लामिक स्टेट द्वारा जिम्मेदारी लिये जाने के मद्देनजर उच्च स्तर की सतर्कता के लिए रेलवे स्टेशनों, हवाई अड्डों और धार्मिक स्थलों पर सशस्त्र बलों की निगरानी बढ़ाने के विशेष सुरक्षा उपाय किये गए हैं।