सितम्बर 14, 2024 5:44 अपराह्न | RT

printer

मॉस्‍को ने रूसी प्रसारक आरटी के विरुद्ध लगाए गए अमरीकी प्रतिबंधों की निंदा की है  

 

     मॉस्‍को ने रूसी प्रसारक आरटी के विरुद्ध लगाए गए अमरीकी प्रतिबंधों की निंदा की है। मॉस्‍को में आज ब्रिक्‍स मीडिया शिखर सम्‍मेलन को संबोधित करते हुए रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्‍ता मारिया जखारोवा ने कहा कि रूसी मीडिया चैनल आरटी और अन्‍य रूसी मीडिया चैनलों के विरूद्ध अमरीका के नए प्रतिबंध एक आक्रामक कदम है।

इससे शेष दुनिया को भी चिंतित होना चाहिए। कल अमरीकी विदेश मंत्री एं‍टनी ब्लिंकन ने रूसी मीडिया चैनल आरटी को रूस के खुफिया तंत्र के वास्‍तविक माध्‍यम होने का आरोप लगाते हुए नए प्रतिबंध की घोषणा की।