मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 24, 2024 7:59 अपराह्न

printer

मॉस्‍को के क्रॉकस सिटी हॉल के आतंकी हमले में युक्रेन की सैन्‍य खुफिया संस्था सीधे संलिप्‍त

रूस की संघीय सुरक्षा सेवा के निदेशक एलेक्‍जेंडर बोर्तनिकोव ने बताया कि मॉस्‍को के क्रॉकस सिटी हॉल के आतंकी हमले में युक्रेन की सैन्‍य खुफिया संस्था सीधे संलिप्‍त है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार 22 मार्च को मॉस्‍को के क्रॉकस सिटी हॉल  कॉन्‍सर्ट की गोलीबारी में कम से कम 144 लोगों की मृत्‍यु हो गई और 551 लोग घायल हो गये।