मास्को रूस से दस सदस्यीय दल हरिद्वार के शांतिकुंज पहुंचा। इस दल में उच्च प्रशिक्षित व आईटी प्रोफेशनल्स शामिल हैं और सभी युवा हैं। वे महाकुंभ प्रयागराज दर्शन स्नान के बाद गायत्री तीर्थ आये हैं। उन्होंने यहां गायत्री का लघु अनुष्ठान सम्पन्न किया और गायत्री महायज्ञ व साधना में भाग लिया। उनके लिए यह यात्रा एक सीख और आध्यात्मिक अनुभव का अवसर बन रही है।