रूस के कॉन्सर्ट हॉल में हुए हमले में मौतों की संख्या 143 हो गई है और अस्सी लोग अस्पताल में भर्ती हैं। शुक्रवार रात को क्रोकस सिटी हॉल में हुआ हमला रूस में पिछले दो दशक का सबसे बड़ा आतंकवादी हमला है। ऑटोमेटिक राइफल लिए चार लोगों ने कॉन्सर्ट में मौजूद लोगों पर गोलियाँ चलाईं और हॉल में आग लगा दी।
इस्लामिक स्टेट ग्रुप से संबंधित एक समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली है। अमरीकी खुफिया विभाग ने समूह के इसमें शामिल होने की पुष्टि की है।
रूस के आपात मंत्रालय से आए मौत के आंकड़े में घायलों की संख्या नहीं दी गई है, हालांकि स्वास्थ्य मंत्री मिखाइल मुराश्को ने कल कहा कि अस्सी लोग अस्पताल में भर्ती हैं। दो सौ पांच और लोगों का इलाज कराया गया है।