मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 24, 2024 2:00 अपराह्न

printer

मॉस्‍को आतंकी हमलाः हमले में मरने वालों की संख्‍या बढ़कर हुई 133

मॉस्‍को में क्रोकस सिटी हॉल में हुए आतंकी हमले में मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 133 हो गई है। रूस की जांच समिति का हवाला देते हुए रूस के सरकारी मीडिया तास ने खबर दी है कि छानबीन चल रही है और कन्‍सर्ट हॉल से मलबा हटाया जा रहा था। रूस के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अनुसार 147 लोग घायल हुए। रूस ने कहा है कि चार बंदूकधारियों सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

इधर, भारत में स्थित रूसी दूतावास ने आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना व्‍यक्‍त करने वाले लोगों के लिए ऑनलाइन शोक पुस्तिका शुरू की है। इस ऑनलाइन पुस्तिका में लोग कमेंट सेक्‍शन में अपने संवेदना संदेश अथवा मारे गए व्‍यक्ति के प्रति अपना समर्थन और सहानुभूति संदेश पोस्‍ट कर सकते हैं।

क्राकस सिटी हॉल में हुए आतंकी हमले की जिम्‍मेदारी आतंकवादी संगठन इस्‍लामिक स्‍टेट खुरासान ने ली है। रूस की सुरक्षा सेवा ने दावा किया है कि हमलावरों का संबंध यूक्रेन से था, इसलिए वह पड़ोसी देश यूक्रेन की ओर भाग रहे थे।

यूक्रेन ने हमले में उसके शामिल होने के आरोपों को शर्मनाक बताया है। इस बीच, अमरीका ने कहा है कि आईएसआईएस खुरासान के दावे भरोसे के लायक हैं और उसे यकीन है कि इस हमले के लिए यूक्रेन जिम्‍मेदार नहीं है।