मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 26, 2025 8:11 पूर्वाह्न

printer

भारत-मालदीव उच्च स्तरीय कोर ग्रुप की दूसरी बैठक आज नई दिल्‍ली में

मॉलदीव के विदेशमंत्री डॉ. अब्‍दुल्‍ला ख़लील तीन दिन की भारत यात्रा पर कल नई दिल्‍ली पहुंचे। इस वर्ष डॉ. खलील की यह तीसरी भारत यात्रा है। इससे पहले, जनवरी और मार्च महीने में उनका भारत आगमन हुआ था। भारत और मॉलदीव के बीच उच्‍चस्‍तरीय राजनीतिक विचार-विनिमय के तहत यह यात्रा हो रही है।

    आज डॉ. खलील भारत-मॉलदीव के बीच दूसरी उच्‍चस्‍तरीय कोर ग्रुप की बैठक में भाग लेंगे। बैठक के दौरान व्‍यापक आर्थिक और समुद्री सुरक्षा साझेदारी पर दोनों देशों के दृष्टिकोण प्रपत्र की कार्यान्‍वयन -प्रगति की समीक्षा की जाएगी। मॉलदीव के राष्‍ट्रपति डॉ. मोहम्‍मद मुइजु की पिछले वर्ष अक्‍तूबर में भारत यात्रा के दौरान दोनों देशों के शीर्ष नेतृत्‍व ने इस दृष्टिकोण प्रपत्र का अनुमोदन किया था।

    मॉलदीव के विदेशमंत्री डॉ. खलील विदेशमंत्री डॉ. एस. जयशंकर के साथ द्विपक्षीय विचार-विमर्श भी करेंगे।