मॉरीशस के प्रधानमंत्री नविनचंद्र रामगुलाम ने आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से नई दिल्ली स्थित राष्ट्रपति भवन में मुलाकात की। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में राष्ट्रपति मुर्मु ने जानकारी दी कि उन्होंने और श्री रामगुलाम ने इस बात पर सहमति जताई कि दोनों देशों के बीच संबंध अद्वितीय हैं और हमारे साझा इतिहास, भाषा, संस्कृति और मूल्यों में गहरे जुड़े हुए हैं।
राष्ट्रपति ने यह विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री रामगुलाम के विशाल नेतृत्व अनुभव के साथ, भारत-मॉरीशस के दीर्घकालिक द्विपक्षीय संबंध भविष्य में और भी मजबूत होंगे।