मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 9, 2025 1:11 अपराह्न

printer

मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम आठ दिवसीय भारत यात्रा पर मुंबई पहुंचे

मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीन चन्‍द्र रामगुलाम भारत की आठ दिन की यात्रा पर मुम्‍बई पहुंच चुके हैं। अपने वर्तमान कार्यकाल में भारत की उनकी यह पहली द्विपक्षीय विदेश यात्रा है। इससे पहले, डॉ. रामगुलाम मई 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए भारत आए थे।

 

इस यात्रा के दौरान डॉ. रामगुलाम राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात करेंगे। वे रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के साथ बातचीत करेंगे। मॉरीशस के प्रधानमंत्री वाराणसी, अयोध्‍या और तिरूपति भी जाएंगे। वे मुम्‍बई में एक व्‍यापार कार्यक्रम में शामिल होंगे।

 

विदेश मंत्रालय ने एक वक्‍तव्‍य में कहा कि भारत और मॉरीशस के बीच घनिष्ठ और विशेष संबंध हैं। ये संबंध साझा ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और लोगों से लोगों के बीच आपसी संबंधों पर आधारित हैं। हिंद महासागर क्षेत्र में भारत के मुख्‍य समुद्री पड़ोसी के रूप में मॉरीशस, भारत के महासागर दृष्टिकोण अर्थात् पूरे क्षेत्र में सुरक्षा और विकास के लिए पारस्परिक और समग्र उन्‍नति और पड़ोसी प्रथम नीति में विशेष स्‍थान रखता है। मॉरीशस ग्‍लोबल साउथ में एक महत्‍वपूर्ण साझेदार भी है।

 

एक सोशल मीडिया पोस्‍ट में रणधीर जायसवाल ने कहा कि इस यात्रा से भारत-मॉरीशस की मजबूत रणनीतिक साझेदारी और सशक्‍त होगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला