मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 6, 2025 7:17 पूर्वाह्न

printer

मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम भारत दौरे पर, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से करेंगे मुलाकात

मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम 9 सितंबर से आठ दिन की भारत यात्रा पर आएंगे। इस दौरान, वे राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात करेंगे। डॉ. रामगुलाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करने पर चर्चा करेंगे।  वे मुंबई, वाराणसी, अयोध्या और तिरुपति भी जाएँगे।

 

विदेश मंत्रालय के बयान में कहा गया है कि डॉ. रामगुलाम की यात्रा भारत और मॉरीशस के बीच मज़बूत और स्थायी संबंधों को और मज़बूत करेगी। वर्तमान कार्यकाल में यह भारत में उनकी पहली  द्विपक्षीय विदेश यात्रा होगी।