मॉनसून सीजन में देहरादून का आईएसबीटी चौक अब जलमग्न नहीं होगा। जिला प्रशासन की ओर से स्मार्ट सिटी से नया ड्रेनेज सिस्टम निर्माण का काम शुरू हो गया है और जल्द ही इसे पूरा किया जाएगा। जिलाधिकारी सविन बसंल ने शिमला बाईपास, आईएसबीटी ड्रेनेज कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।
इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था और स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को कार्यों को युद्धस्तर पर करने और इसकी निगरानी के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने स्मार्ट सिटी बजट में योजना के निर्माण के साथ ही इसके रख-रखाव का प्रावधान भी किया है।
आईएसबीटी में जलभराव की समस्या दूर होने से आम जनता और यात्रियों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।