राज्य विधानमंडल के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन विधानसभा में प्रदेश में बाढ़, कानून व्यवस्था और बेसिक शिक्षा विभाग में शिक्षकों की भर्ती का मुद्दा छाया रहा। समाजवादी पार्टी ने स्कूल मर्जर और प्राथमिक स्कूलों में बच्चों की प्रवेश आयु 4 वर्ष करने जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरा। जवाब में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह ने कहा कि विपक्ष मर्जर के नाम पर भ्रम फैला कर उसे राजनीतिक रंग दे रहा है। उन्होंने कहा कि मर्जर के तहत सरकार ने एक भी विद्यालय को बंद करने का निर्णय नहीं लिया है। सभी खाली भवनों में प्री-प्राइमरी स्कूल और नर्सरी कक्षाएं संचालित की जा रही हैं।
समाजवादी पार्टी के विधायकों ने पुलिस के स्थानांतरण और वेतन भत्ते को बढ़ाने की मांग उठाई। इस पर संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि 2017 से अब तक प्रदेश में बड़े पैमाने पर युवाओं को रोजगार दिया गया है। उन्होंने कहा कि हाल ही में प्रदेश में जितनी बड़ी संख्या में पुलिस भर्ती की गई है वह किसी और सरकार के कार्यकाल के दौरान नहीं हुई।