हिमाचल प्रदेश में मॉनसून के आगमन के साथ ही पर्यटकों की आमद में भी कमी हो गई है। ऐसे में पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए मॉनसून सीजन में हिमाचल प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम ने अपने होटलों में पर्यटकों को छूट दी है। यह छूट 20 से 40 फ़ीसदी तक की है और निगम के करीब 45 होटलों में लागू रहेगी जिसकी अधिसूचना भी जारी हो गई है। डिस्काउंट की यह अवधि 15 जुलाई 2024 से 13 सितंबर 2024 तक रहेगी।
पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार की ओर से जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक आठ होटलों में सबसे ज्यादा 40 फ़ीसदी की छूट होगी, उनमें होटल धौलाधार धर्मशाला, होटल हाटु नारकंडा, द पैलेस चायल, होटल मणिमहेश डलहौजी, न्यू रोज कॉमन कसौली, होटल एप्पल ब्लॉसम फागु, होटल गीतांजलि डलहौजी और नालदेहरा गोल्फ ग्लेड शामिल हैं। इसके अलावा 30 फ़ीसदी डिस्काउंट पालमपुर के होटल टी बड, बड़ोग के होटल पाइनवुड, शिमला के होटल होलीडे होम, जोगिंदर नगर के होटल ऊहल, होटल रेणुका, ज्वालामुखी, पोंग डैम कैंपिंग साइट, होटल यमुना पांवटा साहिब, होटल ममलेश्वर करसोग, होटल गिरी गंगा खड़ा पत्थर, होटल कुणाल धर्मशाला, होटल देवधर खजियार और टूरिस्ट इन राजगढ़ में मिलेगा।
30 फ़ीसदी डिस्काउंट में ही होटल कुंजम मनाली, होटल पीटरहाफ शिमला, होटल क्लब हाउस मैकलोडगंज, नग्गर कैसल, होटल भागसु मकलोडगंज, रोज कॉमन कसौली, होटल मेघदूत क्यारीघाट, होटल पैलेस चायल न्यू ब्लॉक, कश्मीर हाउस धर्मशाला, लॉग हट मनाली, हडिंबा कॉटेज मनाली, होटल गौरीकुंड भरमौर शामिल हैं। बाकी प्रॉपर्टीज में 20-20 डिस्काउंट रहेगा। पर्यटन विकास निगम के प्रबंध निदेशक ने बताया कि चंबा में मिंजर मेले और मणिमहेश यात्रा के दौरान चंबा और भरमौर के होटल में डिस्काउंट नहीं मिलेगा।