हिमाचल प्रदेश में मॉनसून ने दस्तक दे दी है और बीती रात ही मॉनसून की पहली बारिश से शिमला नुकसान की तस्वीरें सामने आ रही है। रात को हुई भारी बारिश के चलते मल्याणा में पहाड़ी से पत्थर और मलवा गिरने से चार गाड़ियां इसकी इसकी चपेट में आने से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है जबकि दूसरी घटना शिमला के चम्याणा की हैं जहां मलवे की चपेट में आने से तीन गाड़ियां दब गई है। हालांकि इन घटनाओं में किसी का जानी का नुकसान नहीं हुआ है लेकिन गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
Site Admin | जून 28, 2024 4:11 अपराह्न
मॉनसून ने पहुंचते ही मचाई तबाही, शिमला के मल्याणा में चार गाड़ियां आई मलवे की चपेट में और चम्याना में भी दबी 3 गाड़ियां
