मॉनसून के कमजोर पड़ जाने के कारण प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम शुष्क बना हुआ है। मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अबतक राज्य में सामान्य से तैंतीस प्रतिशत कम बारिश हुई है। मौसम विज्ञान केन्द्र, पटना के वैज्ञानिक एस.के पटेल ने बताया कि प्रदेश में निम्न दबाव का क्षेत्र नहीं बनने के कारण पिछले पंद्रह दिनों से मॉनसून की बारिश नहीं हो रही है।
उन्होंने बताया कि अगले अड़तालीस घंटांे के दौरान स्थानीय कारकों के प्रभाव से राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्सों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश की संभावना है।