मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 28, 2024 3:23 अपराह्न

printer

मॉनसून की सक्रियता से प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी

मॉनसून की सक्रियता से प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी है। पिछले चौबीस घंटों के दौरान राज्य के उत्तर-पश्चिम, उत्तर-पूर्व और उत्तर-मध्य हिस्सों में कई स्थानों पर भारी बारिश हुई है। मौसम विज्ञान केन्द्र, पटना से प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्वी चंपारण जिले के रामनगर में सबसे अधिक एक सौ आठ दशमलव दो मिलीमीटर बारिश हुई है।

 

वहीं, गोपालगंज में इक्यानवे दशमलव चार और सुपौल के बसुआ में पचासी दशमलव छह मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गयी। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि मॉनसून की उत्तरी सीमा अभी पटना से होकर गुजर रही है। इसके प्रभाव से अगले अड़तालीस घंटों के दौरान पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण और गोपालगंज जिले में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है।

वहीं, शेष हिस्सों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है।

 

इधर, प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों के दौरान वज्रपात की अलग-अलग घटनाओं में छह लोगों की मौत हो गयी। औरंगाबाद में दो और पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, वैशाली तथा कैमूर में एक-एक लोगों की मौत की खबर