मॉनसून की सक्रियता के चलते बिहार के अधिकतर हिस्सों में रूक-रूक कर बारिश का सिलसिला जारी है। राज्य के उत्तर-पूर्वी हिस्सों किशनगंज, पूर्णिया, सुपौल और अररिया में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हुयी है। मौसम विभाग ने आज सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण जिले में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, गोपालगंज, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सीवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, जमुई और बांका जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। राज्य के शेष हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इस दौरान तेज हवा चलने और वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गयी है।
Site Admin | सितम्बर 27, 2024 3:09 अपराह्न
मॉनसून की सक्रियता के चलते बिहार के अधिकतर हिस्सों में रूक-रूक कर बारिश का सिलसिला जारी
