मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 8, 2024 8:29 अपराह्न

printer

मैसूर में बन रहा देश का पहला अत्याधुनिक तारामंडल अगले वर्ष एक सितंबर को लोगों के लिए खोला जाएगा: निर्मला सीतारमण

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि मैसूर में बन रहा देश का पहला अत्याधुनिक तारामंडल अगले वर्ष एक सितंबर को लोगों के लिए खोला जाएगा। वित्त मंत्री ने आज इस परियोजना की प्रगति का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि यहां बन रहा उच्च-रिज़ॉल्यूशन वाला गुंबद आकाश का सीधा प्रसारण करने में सक्षम होगा। उन्होंने यह भी कहा कि तारामंडल विज्ञान के शिक्षकों के लिए प्रशिक्षण आयोजित करेगा और छात्रों के लिए शिक्षण मॉड्यूल भी तैयार करेगा।

 

इससे पहले केंद्रीय वित्त मंत्री ने मैसूर संगीत सुगंध उत्सव उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुई। इस कार्यक्रम में वित्तमंत्री ने कहा कि देश के प्रत्येक राज्य की अपनी संस्कृति, भाषा और संगीत परंपरा है। उन्होंने कहा कि मैसूर ने भारतीय शास्त्रीय संगीत के विकास में अपने तरीके से योगदान दिया है।