दक्षिण रेलवे के चेन्नई डिवीजन में गुम्मिडिपोंडी के पास कवरपेट्टई में कल रात हुई ट्रेन दुर्घटना की उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं। मैसूर-दरभंगा बागमती एक्सप्रेस पोन्नेरी से गुजर रही थी, तभी ट्रेन खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। हालांकि इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन दुर्घटना में घायल हुए 16 यात्रियों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
दक्षिण रेलवे के महाप्रबंधक ने कहा कि उच्च स्तरीय समिति द्वारा जांच के नतीजे आने के बाद दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मरम्मत का काम जोरों पर चल रहा है। इसको सुचारू करने में दस घंटे से अधिक समय लग सकता है। रेलवे सुरक्षा आयुक्त ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया और स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं।