संसदीय चुनाव के तीसरे चरण के लिये नामांकन भरने की प्रक्रिया जारी है। इस चरण में आने वाली मैनपुरी सीट से आज समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी और मौजूदा सांसद डिम्पल यादव ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस अवसर पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद थे। भाजपा प्रत्याशी जयवीर सिंह कल इस सीट से अपना नामांकन दाखिल कर चुके हैं।
उधर, इंडिया गठबंधन के उम्मीदवार प्रवीण सिंह ऐरन ने बरेली और आंवला संसदीय सीट से नीरज मौर्य ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
वहीं आगरा सुरक्षित सीट से बहुजन समाज पार्टी की उम्मीदवार पूजा अमरोही और फतेहपुर सीकरी सीट से बसपा प्रत्याशी राम निवास शर्मा ने नामांकन दाखिल किया। हाथरस सुरक्षित सीट से भाजपा प्रत्याशी अनूप प्रधान वाल्मीकि ने समर्थकों के साथ नामांकन भरा। इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी और कैबिनेट मंत्री राकेश सचान भी मौजूद थे।