स्पेन में मैड्रिड तीरंदाजी विश्व कप के चौथे चरण में भारत का पदक सुनिश्चित हो गया है। महिलाओं की कम्पाउंड टीम स्पर्धा के सेमीफाइनल में कल भारत की ज्योति सुरेखा वेन्नम, पृथिका प्रदीप और परनीत कौर की टीम ने इंडोनेशिया को 226 के मुकाबले 230 अंक से हराया। क्वार्टर फाइनल में भारतीय टीम ने एल-साल्वाडोर को पराजित किया था। शनिवार को फाइनल में भारत का मुकाबला चीनी ताइपे से होगा।
इस बीच, पुरूषों की कम्पाउंड टीम को क्वार्टर फाइनल में फ्रांस से मात्र एक अंक से हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम विश्व कप के तीसरे चरण में भी पदक से चूक गई थी।
महिलाओं की रिकर्व टीम स्पर्धा में भारत की अंकिता भक्त, गाथा आनंदराव खडके और दीपिका कुमारी की टीम आज दूसरे दौर में फ्रांस से खेलेगी। पुरूष वर्ग में भारत का मुकाबला पोलैंड से होगा।