मैट्रिक की परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर पूरे राज्य भर में प्रशासन अलर्ट मोड पर है। इसी क्रम में हजारीबाग के विभिन्न कोचिंग सेंटरों का जिला प्रशासन ने औचक निरीक्षण किया। साथ ही छात्रों से वार्ता भी की। निरीक्षण करने के बाद प्रशिक्षु आईपीएस श्रुति ने बताया कि विभिन्न कोचिंग सेंटर के संचालक और छात्रों से वार्ता में बताया जा रहा है कि उनके पास किसी भी तरह की जानकारी आती है कि पेपर लीक हुआ है या पेपर उन तक पहुंचता है तो इसकी सूचना जिला प्रशासन को जरूर दें। उनका यह भी कहना है कि अब तक हजारीबाग से पेपर लीक होने की कोई भी संकेत नहीं मिले हैं।