मैक्सिको के पूर्वी प्रांत वेराक्रूज़ की टक्सपैन जेल में हुई झड़प में सात कैदियों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने कल इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि यह झड़प कथित तौर पर तब हुई जब कैदियों ने आपराधिक समूह ग्रुपो सोम्ब्रा के सदस्यों द्वारा जबरन वसूली और दुर्व्यवहार का विरोध किया। क्षमता से ज़्यादा 778 कैदियों वाली इस जेल में व्यापक व्यवस्थागत समस्याएँ हैं। मैक्सिको के मानवाधिकार आयोग की 2012 की एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि मेक्सिको की 60 प्रतिशत जेलें गिरोहों या ड्रग कार्टेल के नियंत्रण में हैं। रिपोर्ट के अनुसार अत्यधिक भीड़भाड़, भ्रष्टाचार और खराब निगरानी देश की दंड व्यवस्था को लगातार प्रभावित कर रही है, जिससे सलाखों के पीछे हिंसा की घटनाएँ बार-बार हो रही हैं।