मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 27, 2025 2:15 अपराह्न

printer

मैक्सिको की राजधानी मेक्सिको सिटी ने मनाई स्थापना की 700 वर्षगांठ

उत्तरी अमरीकी देश मैक्सिको की राजधानी  मेक्सिको सिटी ने कल अपनी स्थापना की 700 वर्षगांठ मनाई। इस दौरान कई सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें शहर के मूल निवासियों को सम्मानित करने वाले कलात्मक प्रदर्शन भी शामिल थे। यह वर्षगांठ मेक्सिको की राजधानी तेनोच्तितलान की स्थापना का स्मरण कराती है – जिसे एज़्टेक भी कहा जाता है