मेहसाणा में पहले वाइब्रेंट गुजरात क्षेत्रीय सम्मेलन में एक हजार दो सौ से अधिक समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए। इससे उत्तर गुजरात में लगभग तीन लाख चौबीस हजार करोड़ रुपये के निवेश का मार्ग प्रशस्त हुआ।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने समापन सत्र में कहा कि यह सम्मेलन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित गुजरात से विकसित भारत की परिकल्पना के अनुरूप एक औद्योगिक विकास केंद्र के रूप में उत्तर गुजरात की क्षमता को प्रदर्शित करता है।
दो दिवसीय सम्मेलन में 70 से अधिक देशों के 440 अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों सहित 29 हजार से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
इस सम्मेलन में 170 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम और स्टार्टअप्स के साथ 410 से अधिक प्रदर्शकों ने भाग लिया। जिसमें 160 बी2बी और 100 बी2जी बैठकों ने व्यापार और साझेदारी के अवसरों को बढ़ाया।