मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल ने कहा कि मेले व त्यौहार हमारी संस्कृति के परिचायक हैं और ये स्थानीय लोगों के आपसी मेल मिलाप के अलावा सामुदायिक व व्यापारिक रूप से भी लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करते हैं। आशीष बुटेल पालमपुर के तीन दिवसीय महाकाली कामाख्या देवी अंबु वाची भरमात मेले के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। इस मौके पर उन्होंने खेल प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत करते हुए युवाओं से अपनी ऊर्जा सकारात्मक दिशा में लगाने का आह्वान किया।
Site Admin | जून 28, 2024 4:28 अपराह्न
मेले व त्यौहार हमारी संस्कृति के परिचायक हैंः मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल
