मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 7, 2023 7:20 अपराह्न | Himachal Pradesh | Shimla

printer

मेले व त्यौहार जहां हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक है –संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान

मेले व त्यौहार जहां हमारी समृद्ध संस्कृति के परिचायक है वही समाज में आपसी प्रेमभाव, सद्भाव व सौहार्द स्थापित करने में अहम भूमिका निभाते हैं। यह बात उद्योग, आयुष व संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने आज शिलाई विधानसभा क्षेत्र के नैनीधार में आयोजित लादी महोत्सव 2023 के उपलक्ष में 26वीं खेलकूद प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरण समारोह की अध्यक्षता करते हुए विशाल जन समूह को संबोधित करते हुए कही। 

उद्योग मंत्री ने कहा कि समूचे हिमाचल प्रदेश सहित सिरमौर जिला में भी इस बरसात में जान व माल की भारी क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने दिन रात राहत तथा बचाओ कार्यों की निगरानी की तथा अस्थाई तौर पर सड़कों, बिजली व पानी को तुरंत से बहाल किया गया। उन्होंने कहा कि परियोजनाओं के स्थाई निर्माण में समय लगेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आपदा की इस घड़ी में प्रभावित लोगों को राहत पहुंचने के लिए संवेदनशील है और मुख्यमंत्री ने आरंभ से ही स्वयं मोर्चा संभाला है।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश को एक मजबूत सरकार मिली है। हमारी सरकार प्रदेश को आत्मनिर्भर बनना चाहती है और इस दिशा में काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के दूरवर्ती व ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षण संस्थानों तथा स्वास्थ्य संस्थानों में आवश्यक पदों को भरा जा रहा है।  उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत शिलाई क्षेत्र की सड़कों के लिए 50 करोड़ रुपए स्वीकृत किया गया है।