मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट में पिता को श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि मेरे सिर से सिर्फ पिता का साया नहीं गया, झारखंड की आत्मा का स्तंभ चला गया। झारखंड आंदोलन के प्रणेता और राज्य के गौरव, दिशोम गुरु शिबू सोरेन का निधन राज्य के लिए अपूरणीय क्षति है।
उन्होंने दिशोम गुरु शिबू सोरेन के संघर्ष, सादगी और जनता के प्रति समर्पण को याद करते हुए उन्हें झारखंड की आत्मा बताया। मुख्यमंत्री ने वादा किया कि वे अपने पिता के सपनों को अधूरा नहीं रहने देंगे और झारखंड को कभी झुकने नहीं देंगे।