सितम्बर 16, 2023 3:25 अपराह्न | DEHRADUN | Uttarakhand | UTTARAKHAND NEWS

printer

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में घर-घर जाकर अमृत कलश में मिट्टी जमा की गई

मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में घर-घर जाकर अमृत कलश में मिट्टी जमा की गई। यह मिट्टी देशभर के विभिन्न स्थानों से नई दिल्ली में बनने जा रही अमृत वाटिक के लिये एकत्रित की जा रही है। सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ रानीपुर विधानसभा के जगजीतपुर स्थित अंबेडकर पार्क में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर हुआ। इस दौरान क्षेत्रीय जनता ने अमृत वाटिका के लिए ले जा रहे इस कलश पर पुष्पांजलि भी अर्पित की।