मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में ‘मिट्टी को नमन-वीरों का बंदन‘ और पंच प्रण की शपथ के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में गाजियाबाद में आज केंद्रीय मंत्री डॉक्टर वी.के.सिंह और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में स्वतंत्रता सेनानियों और अमर शहीदों के सम्मान में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के तहत अमृत सरोवर के तालाबों से मिट्टी कलश में भर कर स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरियां निकाली गई।
वाराणसी में अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी मेरा देश के तहत सभी ग्राम पंचायतों से मिट्टी अमृत कलश में एकत्र कर ब्लॉक मुख्यालय तक पहुंचाए जा रहे हैं। जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने इन अमृत कलशों को 13 से 25 अक्टूबर के बीच जिला मुख्यालय तक पहुंचाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि 26 अक्टूबर को नेहरू युवा केन्द्र के सदस्य अमृत कलशों को लखनऊ पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे।
News On AIR | अक्टूबर 7, 2023 8:16 अपराह्न | lucknow news | Uttar Pradesh | मेरी माटी मेरा देश अभि
मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायत में ‘मिट्टी को नमन-वीरों का बंदन‘ और पंच प्रण की शपथ के कार्यक्रम आयोजित
