आज सुबह मेरठ सिटी स्टेशन पर एक मालगाड़ी के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। इसकी सूचना मिलते ही रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंचे। घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है। वहीं सहारनपुर में पंजाब से बामनहेड़ी जा रही एक अन्य मालगाड़ी के दो डिब्बे भी आज पटरी से उतर गए।
यह हादसा सहारनपुर रेलवे स्टेशन के पास हुआ। घटना की सूचना मिलते है अंबाला से डीआरएम समेत आला अधिकारी सहारनपुर पहुंचे। घटना के कारण कई ट्रेनों को रूट बदलकर रवाना किया गया। डीआरएम अंबाला डिवीजन मनदीप सिंह भाटिया ने बताया कि घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
गुरु हर्षा है से लोड हुआ था और दिल्ली के सी डब्ल्यू सी में जा रहा था। इसका उनतीसवें और तीसवां वैगन इंजन से आठवां से डिरेल हुआ है। ये डिरेलमेंट करीब रिपोर्ट हुआ था। 7रू00 बजे और 11रू05 में हम लोगों ने रिटेलमेंट कर दिया है। वजह हम लोगों ने एनक्विरिएस के लिए नियुक्त किए प्राइम।