मेरठ साउथ आरआरटीएस स्टेशन आज दोपहर दो बजे से यात्री परिचालन के लिए खोल दिया गया। इस 8 किलोमीटर अतिरिक्त सेक्शन के जुड़ने के साथ ही दिल्ली, गाजियाबाद, मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर का कुल 42 किलोमीटर हिस्सा अब परिचालित हो गया है, जिसमें गाजियाबाद के साहिबाबाद से लेकर मेरठ के, मेरठ साउथ तक 9 स्टेशन शामिल हैं। साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक पूरे सेक्शन पर रैपिड नमो भारत ट्रेन सुबह छह बजे से रात 10 बजे तक यात्रियों के लिए उपलब्ध होंगी।
मेरठ साउथ से रैपिड नमो भारत ट्रेन सेवा शुरू होने से यात्री लगभग 30 मिनट में साहिबाबाद पहुँच सकेंगे। आरआरटीएस ट्रेनों के अलावा यह स्टेशन मेरठ क्षेत्र के लिए स्थानीय मेट्रो सेवाएं भी प्रदान करेगा। प्रदेश के ऊर्जा राज्य मंत्री डॉ0 सोमेन्द्र तोमर ने मेरठ वासियों को बधाई देते हुए कहा कि रैपिड नमो ट्रेन के चलने से लोगों को काफी सहूलियत होगी।
उन्होंने कहा- मैं सबसे पहले मेरठ के सभी सम्मानित नागरिकों को इसके लिये बधाई और शुभकामनाएं दूंगा और देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय मोदी जी का धन्यवाद करूंगा। जो लोग हमारे दिल्ली नौकरी करने के लिये जाते है या व्यापार करने के लिए जाते हैं, उनके लिये ये संजीवनी का काम करेगी और लोगों को आने जाने में बहुत सुविधा उपलब्ध होगी।