सितम्बर 7, 2024 8:45 अपराह्न

printer

मेरठ-मेट्रो के आधुनिक इंटीरियर और यात्री सुविधाओं का गाजियाबाद के दुहाई स्थित आरआरटीएस डिपो पर अनावरण किया गया

मेरठ-मेट्रो के आधुनिक इंटीरियर और यात्री सुविधाओं का आज गाजियाबाद के दुहाई स्थित आरआरटीएस डिपो पर अनावरण किया गया। मेरठ मेट्रो को यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम- एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल ने बताया कि मेरठ में 13 स्टेशनों के बीच तीन कोच की मेट्रो ट्रेन का संचालन किया जाएगा। इस मेट्रो की अधिकतम परिचालन गति 120 किलोमीटर प्रति घंटा रखी गई है।

 

उन्होंने कहा- गवर्नमेंट ऑफ इंडिया और गवर्नमेंट ऑफ यूपी का एक बहुत अच्छा एक इनीशिएटिव है जोकि जून 2025 तक चालू होगा। ये जो मेरठ मेट्रो का सफर है ये 23 किलोमीटर का सफर होगा। इसमें 13 स्टेशन होंगे और इस सफर को करने के लिए जो हमारी ट्रेन है, उसमें तीन कार की ये ट्रेन होगी। इसकी डिजाइन स्पीड हम लोगों ने 135 किलोमीटर प्रति घंटा रखी है और ऑपरेटिंग स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा रखी हैं, जो सुविधाएं हम लोगों ने आरआरटीएस नमो भारत ट्रेन में दी थी वहीं सुविधाएं हमने यहां भी रखी है, जिसके कारण ये कोई पैसेंजर है या कोई पेशेंट है, या कोई डिफरेंटली एबल्ड हमारा पैसेंजर है जोकि स्ट्रेचर पर हो या जो कोई लिफ्ट हो, उसके लिये हम लोगों ने लिफ्ट को भी आडिफाई किया है, जिसके कारण से पूरा स्ट्रेचर लिफ्ट में आ सगे और उस स्ट्रेचर को हम लोग ट्रांसपोर्ट करके ट्रेन में भी जा सकते हैं।