जून 7, 2024 8:42 अपराह्न

printer

मेरठ में रीडिंग कल्चर को बढ़ावा देने के लिए स्ट्रीट लाइब्रेरी की शुरूआत

मेरठ में रीडिंग कल्चर को बढ़ावा देने के लिए मेरठ विकास प्राधिकरण ने आयुक्त कार्यालय में स्ट्रीट लाइब्रेरी शुरू की है। इस लाइब्रेरी का शुभारंभ कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे, जिलाधिकारी दीपक मीणा और सीडीओ नूपुर गोयल ने किया। इस मौके पर जरूरतमंद बच्चों को निशुल्क पुस्तकें भी वितरित की गईं। मंडल आयुक्त ने बताया कि जिले में इस तरह की 200 से अधिक स्ट्रीट लाइब्रेरी बनाई जाएंगी। साथ ही बुक बैंक के माध्यम से नई ,पुरानी पुस्तकें जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को वितरित की जाएंगी।