मेरठ जिले के लोहिया नगर की जाकिर कालोनी में कल शाम एक तीन मंजिला इमारत गिरने से 10 लोगों की मृत्यु हो गई। पांच लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। आज सुबह रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो गया और मलबा हटा दिया गया है।
मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि घटना के वक्त इमारत में करीब 14 से 15 लोग थे, जिनमें से तीन लोगों को पहले ही सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया था, लेकिन बारह लोग मलबे में फंस गये थे जिनमें से दस लोगों की मौत हो गयी। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ सहित राहत दलों को मलबा हटाने के लिए लगाया गया था।