मेरठ के सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय में आज प्रदेश के कृषि विज्ञान केंद्रों की तीन दिवसीय क्षेत्रीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन प्रदेश कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने किया।
कार्यशाला में प्रदेश के नवासी कृषि विज्ञान केन्द्रों के अध्यक्ष और कृषि विश्वविद्यालयों के निदेशक भाग ले रहे हैं। कार्यशाला में कृषि विज्ञान केंद्रो के तकनीकी सुदृढ़ीकरण के विभिन्न आयामो पर चर्चा की जा रही है।
इस अवसर पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि प्रदेश सरकार कृषि विज्ञान केन्द्रों के आधारभूत ढ़ाँचे को मजबूत करने के लिए निरन्तर प्रयासरत हैं। कार्यशाला में कृषि परियोजनाओं में उत्कृष्ट कार्य के लिये 25 कृषि विज्ञान केंद्रों को सम्मानित किया गया।