मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद मेपकास्ट ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए स्वदेशी अनुसंधान की दिशा में कदम बढ़ाया है। यहां पर डिफेन्स इनोवेशन एंड डेवलपमेंट विंग बनाई जाएगी। नौसेना के रियर एडमिरल इकबाल सिंह ग्रेवाल एवं उनकी टीम ने मेपकास्ट आकर विंग की तैयारियों का जायजा लिया।
महानिदेशक डॉ. अनिल कोठारी के अनुसार इस विंग से रक्षा नवाचारों को प्रोत्साहन मिलेगा और उद्योगों एवं सेना के बीच सामंजस्य बढ़ेगा।मेपकास्ट में डिफेन्स इनोवेशन एंड डेवलपमेंट विंग की स्थापना से स्वदेशी अनुसंधान और विकास को बढ़ावा मिलेगा। गौरतलब है कि इससे पूर्व मेपकास्ट द्वारा राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में सेना के साथ एक इन्क्यूबेशन सेंटर भी खोला जा चुका है।