प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि मेड इन इंडिया को बढ़ावा देने के साथ ही रेलवे में बदलाव हो रहा है। उन्होंने कहा कि मेट्रो और रेलवे के लिए आधुनिक कोच विकसित किए जा रहे हैं। श्री मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए विभिन्न रेल परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इन्हीं परियोजनाओं के अंतर्गत क्षेत्र में कनेक्टिविटी को बढावा देने के उद्देश्य से आज नए जम्मू रेल मंडल का उद्घाटन किया गया। उन्होंने ईस्ट कोस्ट रेलवे के रायगढ़ रेल मंडल भवन की भी आधारशिला रखी और तेलंगाना में चरलापल्ली न्यू टर्मिनल स्टेशन का उद्घाटन किया।
प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात पर जोर दिया कि देश में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर जैसे आधुनिक रेल नेटवर्क पर काम तेजी से आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि ये विशेष कॉरिडोर नियमित पटरियों पर दबाव कम करेंगे और हाई-स्पीड ट्रेनों के लिए अधिक अवसर भी पैदा करेंगे। श्री मोदी ने कहा कि स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है और स्टेशनों पर सौर पैनल लगाए जा रहे हैं तथा रेलवे स्टेशनों पर वन स्टेशन – वन प्रोडक्ट स्टॉल लगाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर, तेलंगाना और ओडिशा में बुनियादी ढांचे से जुडी रेल परियोजनाओं के शुभारंभ से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और इन क्षेत्रों में सामाजिक-आर्थिक विकास में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि पिछला दशक भारतीय रेल के परिवर्तन का दशक रहा है और इसने देश की छवि को बदल कर रख दी है।
श्री मोदी ने इस बात का उल्लेख किया कि सरकार बुनियादी ढांचे के आधुनिकीकरण, रेल यात्रियों को आधुनिक सुविधाएं, देश के हर कोने में रेलवे संपर्क और रोजगार सृजन तथा उद्योगों को समर्थन के चार मापदंडों पर काम कर रेलवे के विकास को आगे बढ़ा रही है। श्री मोदी ने कहा कि आज भारत रेल लाइनों के 100 प्रतिशत विद्युतीकरण के लक्ष्य की प्राप्ति के करीब है। प्रधानमंत्री ने कहा कि जम्मू-कश्मीर रेलवे बुनियादी ढांचे में नए मील के पत्थर हासिल कर रहा है, जिसमें उधमपुर-श्रीनगर-बारामुल्ला रेल लाइन शामिल है, जिसकी आज पूरे देश में चर्चा हो रही है। श्री मोदी ने कहा कि दुनिया के सबसे ऊंचे रेलवे आर्च ब्रिज, चिनाब ब्रिज का पूरा होना इस क्षेत्र को शेष भारत से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और लेह-लद्दाख के लोगों को सुविधा प्रदान करेगा। श्री मोदी ने इस बात का भी उल्लेख किया कि ओडिशा में 70 हजार करोड़ से अधिक की लागत वाली कई रेल परियोजनाएं चल रही हैं, साथ ही सात गति शक्ति कार्गो टर्मिनलों की स्थापना की गई है, जो व्यापार और उद्योग को बढ़ावा दे रहे हैं।