दिसम्बर 10, 2024 2:58 अपराह्न

printer

मेडिकल कॉलेजों में तैनात सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को एम्स के समान मिलेगा वेतनमान

राज्य के मेडिकल कॉलेजों में तैनात सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टरों को एम्स के समान वेतनमान मिलेगा। स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर धन सिंह रावत की अध्यक्षता में देहरादून स्थित मुख्य सचिव सभागार में आयोजित बैठक में यह निर्णय लिया गया।

 

इस दौरान मेडिकल कॉलेजों में संकाय पदोन्नति नीति और पीजी छात्रों के लिए अनिवार्य सेवा जैसे कई अहम निर्णय लिए गए। बैठक में पर्वतीय क्षेत्रों में तैनात डॉक्टरों को 50 प्रतिशत विशेष भत्ता देने, नर्सिंग छात्रों के लिए वजीफे की व्यवस्था, और राष्ट्रीय स्तर पर प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए वित्तीय सहायता की मांग को भी मंजूरी मिली। विशेषज्ञ डॉक्टरों के लिए मुख्य परामर्शदाता के रूप में सेवा का प्रावधान और स्वास्थ्य सेवाओं में गैप एनालिसिस पर चर्चा बैठक के मुख्य बिंदु रहे।

 

इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर रावत ने स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।