अक्टूबर 14, 2025 6:41 अपराह्न

printer

मेडागास्कर के राष्ट्रपति एंड्री राजोइलिना ने संसद को भंग किया

मेडागास्कर के राष्ट्रपति एंड्री राजोइलिना ने संसद के निचले सदन को भंग कर दिया है। इस कदम से युवाओं के नेतृत्व वाले प्रदर्शनकारियों और सेना के बीच गतिरोध बढ़ गया। इसके कारण राष्‍ट्रपति को द्वीप छोड़कर भागना पड़ा। एक अज्ञात स्थान से कल शाम एक संबोधन में, राजोइलिना ने अपने इस्तीफे की मांग अस्‍वीकार कर दी। राजोइलिना ने कहा कि उनकी जान के खतरे के कारण उन्‍हें सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा। सोशल मीडिया पोस्ट में राजोइलिना ने कहा कि मेडागास्कर में व्यवस्था बहाल करने के लिए नेशनल असेंबली को भंग करने का निर्णय आवश्यक था। उन्होंने कहा कि इससे 60 दिनों के भीतर नए चुनाव कराने का रास्ता साफ होगा। नेशनल असेंबली में विपक्ष के नेता ने इस पर आपत्ति जताई है।
इस बीच, विपक्ष संसद में राजोइलिना के खिलाफ महाभियोग की कार्यवाही शुरू करने के लिए पर्याप्त संख्या जुटाने की कोशिश कर रहा है। मेडागास्‍कर में सत्तारूढ़ गठबंधन बहुमत में है। देश में पानी और बिजली की कमी को लेकर 25 सितंबर को प्रदर्शन शुरू हुए। शीघ्र ही यह प्रदर्शन भ्रष्टाचार, खराब शासन और बुनियादी सेवाओं की कमी जैसी व्यापक शिकायतों को लेकर विद्रोह में बदल गए।