मेटा ने रूस की कई सरकारी मीडिया कंपनियों पर प्रतिबंध लगा दिया है।फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप और थ्रेड्स संचालित करने वाली मूल कंपनी मेटा ने कहा कि काफी सतर्क विचार-विमर्श के बाद यह कार्रवाई की गई है। इसके बाद रोसिया, सेगोडन्या, आरटी और अन्य संबंधित कंपनियां अब प्रतिबंधित रहेंगी।
रूस ने इस फैसले की कड़ी आलोचना की है। रूसी सरकार के प्रवक्ता दमित्री पेसकोव ने कल संवाददाताओं से कहा कि रूसी मीडिया के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई पूरी तरह अस्वीकार्य है। इससे मेटा के साथ सामान्य संबंधो पर असर पड़ेगा।
 
									