मेजर जनरल कौशिक मुखर्जी ने आज रणनीतिक ‘ऐस ऑफ स्पेड्स’ डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) के रूप में पदभार संभाल लिया है। उन्हें राजौरी और पुंछ के सीमावर्ती जिलों में नियंत्रण रेखा- एलओसी की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई है। आकाशवाणी जम्मू संवाददाता ने बताया कि श्री मुखर्जी ने मेजर जनरल गौरव ऋषि से ‘ऐस ऑफ स्पेड्स’ डिवीजन का पदभार संभाला है। ‘ऐस ऑफ स्पेड्स’ को 25 इन्फैंट्री डिवीजन के रूप में भी जाना जाता है। इसका मुख्यालय राजौरी शहर में है।
Site Admin | नवम्बर 13, 2024 1:55 अपराह्न
मेजर जनरल कौशिक मुखर्जी ने संभाला ऐस ऑफ स्पेड्स डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग का पदभार
