मेघालय में खासी हिल्स स्वायत्त जिला परिषद (केएचएडीसी) और जैन्तिया हिल्स स्वायत्त जिला परिषद (जेएचएडीसी) के लिए जिला परिषदों (एमडीसी) के सदस्यों के चुनाव इस वर्ष 21 फरवरी को होंगे। उमरोई कांस्टीट्यूएंसी प्रोग्रेसिव फोरम (यूसीपीएफ) के नेताओं और समर्थकों ने आज उमरोई उमदोहबीरथिह में एक बैठक की। बैठक के दौरान फोरम को भंग करने और कांग्रेस उम्मीदवार को अपना समर्थन देने का फैसला किया।
बैठक में यूसीपीएफ के प्रमुख नेताओं ने भाग लिया, जिनमें अध्यक्ष पिंसखेमलांग सोहतुन, उपाध्यक्ष रेमियस खरसाती, महासचिव फोरस्टार सोहिओंग और कई अन्य नेता और समर्थक शामिल थे। इस बैठक में हाल ही में यूसीपीएफ से कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए एम.डी. सियेम को समर्थन देने का औपचारिक रूप से संकल्प लिया गया।