मेघालय के मुख्य चुनाव अधिकारी डॉक्टर बी डी आर तिवारी ने कहा कि राज्य में लोकसभा चुनाव में 22 लाख 26 हजार 567 पात्र मतदाता हैं। मेघालय की दो लोकसभा सीटों शिलांग और तुरा के लिए मतदान इस महीने की 19 तारीख को होगा। डॉक्टर तिवारी ने शिलांग में संवाददाताओं से कहा कि राज्य में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान सुनिश्चित करने के लिए अर्धसैनिक बलों की चालीस कंपनियां तैनात की जाएंगी। उन्होंने कहा कि जिला चुनाव अधिकारी के यहां आदर्श आचार संहिता के दो मामले दर्ज किये गये और बाद में उनका निपटारा कर दिया गया।